Bihar Daroga Previous Year Practice Set: क्या आप Bihar Daroga (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Previous Year क्वेश्चन खोज रहे है ? चिंता न करें; हम आपकी मदद करेंगे। इस आर्टिकल में, हम आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों पर आधारित मूल्यवान जानकारी और प्रैक्टिस सेट्स प्रदान करेंगे। इस आर्केटिकल के अंत तक बने रहे , आप बिहार दरोगा परीक्षा को आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो जाएंगे।
Try Below Practice Set Also
- Bihar Police Practice Set 01 Hindi
- सभी परीक्षाओं के लिये अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- Bihar Daroga Previous Year Practice Set एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
Bihar Daroga Previous Year Practice Set-01
#1. कौन-सा संयंत्र तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरूत्व को मापता है ?
#2. KNO2 रासायनिक सूत्र है-
#3. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
#4. बंगाल के विभाजन को रद्द किया गया-
#5. भारतीय रॉकेट से छोड़े गए विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान का नाम क्या है ?
#6. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन राष्ट्रपति को किसी भी मसले को पुन: विचार के लिए मंत्रिमण्डल को भेजने की शक्ति प्रदान करता है ?
#7. निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी या संगठन डॉ० अम्बेडकर द्वारा स्थापित नहीं किया गया है ?
#8. निम्नलिखित में से कौन-सा गैसीय वायु प्रदूषण नहीं है ?
#9. कीट दंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है ?
#10. किसे भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है ?
#11. राजस्व में रैयतवाड़ी प्रयोग का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया ?
#12. किसी भी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है ?
#13. संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस' कब मनाया जाता है ?
#14. किताब-उल-हिन्द' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है
#15. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए आवश्यक है ?
#16. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहाँ स्थित है ?
#17. 'महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान' कहाँ अवस्थित है
#18. मानव रक्त में pH साधारणतः कितना होता है ?
#19. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात सर्वाधिक रहा ?
#20. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरूमुखी लिपि की शुरुआत की ?
#21. उपराष्ट्रपतिः
#22. किसी भी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है ?
#23. सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को संविधान किस मूलभूत अधिकार के अधीन रखा है ?
#24. नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
#25. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई ट्यूबवेल द्वारा की जाती है ?
#26. किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि से क्या अभिप्रेरित है ?
#27. फ्रन्टियर गाँधी' किसे कहा जाता था ?
#28. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय को अनुमानित किया था ?
#29. कौन से आई.आई.टी. संस्थान में 'एमबीबीएस' पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना है ?
#30. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?
निष्कर्ष
बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पण, रणनीतिक योजना, और मनोबल प्रशासन की आवश्यकता होती है। पिछले वर्ष के पेपर्स को अपने अध्ययन दिनचर्या में शामिल करके और प्रदान किए गए सुझावों का पालन करके, आप अपने सफलता के अवसरों को बढ़ा सकते हैं। याद रखें, आत्मविश्वास तब होता है जब आप अच्छी तरह से तैयार होते हैं, और सही दिशा में आगे बढ़कर आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
Join Telegram Channel for Update